न्यूज़ीलैंड के 5 खिलाड़ी जो भारत दौरे पर कोहली एंड कंपनी के लिए हो सकते हैं ख़तरा

trent-boult-1473179410-800
#2 मिचेल सांटनर
mitchell-santner-1473179657-800

24 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है, मिचेल सांटनर को शायद ही कोई भारतीय भूल पाए। वर्ल्ड टी20 में 4 विकेट लेकर इस बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ ने टीम इंडिया की कमर तोड़ डाली थी। नतीजा ये हुआ था कि भारतीय क्रिकेट टीम सिर्फ़ 79 रनों पर ढेर हो गई थी। सांटनर को भारतीय पिचो पर स्पिन मिलने की पूरी संभावना है, साथ ही उनकी सबसे बड़ी ताक़त है सटीक और शानदार लाइन लेंथ पर गेंद करना ताकि बल्लेबाज़ों को रन बनाने की आज़ादी न मिल सके। गेंद के अलावा सांटनर मध्यक्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज़ भी हैं, सांटनर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी एकाग्रता और संयम भरी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है। इस सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड को गेंद और बल्ले दोनों ही में इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर से काफ़ी उम्मीदें होंगी। टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से होशियार रहने की ज़रूरत है, सांटनर कीवियों के लिए एक छुपा रुस्तम साबित हो सकते हैं।

App download animated image Get the free App now