न्यूज़ीलैंड के 5 खिलाड़ी जो भारत दौरे पर कोहली एंड कंपनी के लिए हो सकते हैं ख़तरा

trent-boult-1473179410-800
#1 केन विलियमसन
kane-williamson-1473179732-800

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार किए जाते हैं। भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवेन स्मिथ के साथ केन विलियमसन को एक ही फ़ेहरिस्त में रखा जाता है। क्रिकेट का कोई भी फ़ॉर्मेट हो और जैसे भी हालात हों, ये बल्लेबाज़ हर जगह अपने प्रदर्शन से दिल के साथ साथ मैच जीतना जानता है। भारतीय गेंदबाज़ों के लिए केन विलियमसन सबसे बड़ा ख़तरा हैं, क्योंकि केन विलियमसन अपनी विकेट की क़ीमत काफ़ी ज़्यादा रखते हैं। भारतीय परिस्थितियों का भी केन विलियमसन को ख़ासा अनुभव है, आईपीएल और वर्ल्ड टी20 में भी इस बल्लेबाज़ ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। ब्रेंडन मैकुलम की तरह विलियमसन आतिशी पारी के लिए तो नहीं जाने जाते लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी उतनी ही असरदार और आकर्षक है। एशियाई धरती पर विलियमसन का रिकॉर्ड बेहद लाजवाब है, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 47 की बेहतरीन औसत से अब तक 4 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। इस सीरीज़ के दौरान के विलियमसन की नज़र अपने इस रिकॉर्ड को और भी बेहतर करने की होगी। एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के साथ साथ केन विलियमसन के तेज़ तर्रार कप्तान भी हैं, अंग्रेज़ी में कहा जाए तो उनके पास शानदार Cricketing Brain (क्रिकेटिंग ब्रेन) भी है जिससे कोहली एंड कंपनी को सावधान रहना होगा।

App download animated image Get the free App now