न्यूजीलैंड के वो 5 खिलाड़ी जिनका भारत के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है

83571-1509088474-800

टॉम लैथम और जेम्स नीशम अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में युवा हो सकते हैं, लेकिन दोनों खिलाड़ियों का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा हैं। हालांकि ऐसा नहीं हैं कि केवल इन्हीं कीवी खिलाड़ियों का भारत के खिलाफ़ प्रदर्शन अच्छा है। चाहे वह भारत हो या न्यूजीलैंड में हो, कुछ खिलाड़ियों ने हमेशा भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, कुछ बल्ले से, कुछ ने गेंद के साथ कुछ और कुछ और दोनों के साथ। पेश है न्यूजीलैंड के ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की सूची जिन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें भारत के खिलाफ कम से कम 10 मैच खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं, इसलिए आंद्रे एडम्स जिनके 13.82 के औसत से छह एकदिवसीय मैचों में 17 विकेट हैं, अपने अविश्वसनीय रिकॉर्ड के बावजूद शामिल नही किए गये हैं। टिम साउदी वर्तमान कीवी टीम में कई खिलाड़ियों का भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा रिकॉर्ड रहा है लेकिन टिम साउदी जैसा लगातार और प्रभावी प्रदर्शन किसी का नहीं रहा है। टिम साउदी केवल तीन कीवी गेंदबाजों में से एक है जिन्होंने भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में कम से कम 50 विकेट लिए हैं और वह भी सिर्फ 24 मैचों में। जिस तरह से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ एकदिवसीय और टेस्ट में क्रिकेट खेल रही है, वह देखते हुए वो दिन दूर नही जब भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की और से साउदी सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, जो क्रमशः काइल मिल्स और डेनियल विटोरी के नाम है। इस सूची में उनका नाम क्यों आता है, उसके कारणों में से एक है भारत के विरुद्ध उनकी प्रभावशीलता। उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट के आंकड़े 2012 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ है। सिर्फ छह टेस्ट मैचों में उन्होंने 25 विकेट लिए और कुल 24 मैच खेलकर 51 विकेट लिए हैं। सर रिचर्ड हैडली 4b01e-1509090914-800 जब सर रिचर्ड हैडली भारत के खिलाफ खेल रहे थे, तो वह दो बेहतरीन ऑलराउंडरों के बीच एक लड़ाई थी, जो कि विश्व क्रिकेट ने कभी देखी है। कपिल देव और हैडली के बीच की लड़ाई को कीवी ऑलराउंडर के अविश्वसनीय प्रदर्शन और विकेट लेने की क्षमता ने और भी यादगार बनाया था। हेडली की तुलना में टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ केवल पांच गेंदबाजों ने उनसे अधिक विकेट लिए हैं और न्यूजीलैंड के किसी गेंदबाज ने इस ऑलराउंडर की तुलना में सभी प्रारूपों में भारत के खिलाफ अधिक विकेट नही लिए हैं। 14 टेस्ट मैचों में उन्होंने 23 से भी कम की औसत से 65 विकेट लिए हैं और 47 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ विकेट चटकाए हैं। इनमे चार पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं। भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ उन्होंने गज़ब की स्थिरता हासिल की थी, जिसका मतलब होता था कि कीवी तबतक हमेशा खेल में रहते थे, जब तक कि हेडली खेल रहे हो। कुल मिलाकर, उन्होंने 34 मैचों में 92 विकेट लिए हैं और यह बहुत मुश्किल ही होगा कि कोई भी उनको जल्द ही आने वाले समय में पीछे कर पायेगा। नाथन एस्टले 41f20-1509090474-800 यूं तो कई विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों के बल्ले से भारत के खिलाफ रन निकले है, लेकिन नाथन एस्टल ने भारत के खिलाफ काफ़ी रन जीत के साथ हासिल किये हैं। न्यूजीलैंड के किसी खिलाड़ी ने एस्टले की तुलना में भारतीय टीम के खिलाफ अधिक एकदिवसीय रन नहीं बनाए हैं। सिर्फ 29 एकदिवसीय मैचों में, एस्टले ने भारत के खिलाफ 43 से ज्यादा की औसत से 1207 रन बनाये हैं, जो उनके करियर की 34 की औसत से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। उनके 16 वनडे शतकों में से, पांच भारत के खिलाफ आए और उनमें से चार मैच न्यूजीलैंड की टीम जीती। भारत के खिलाफ उनके पांच एकदिवसीय अर्धशतक में दो नब्बे के स्कोर और एक 81 रनों की पारी भी शामिल हैं। कीवी खिलाड़ियों की सभी प्रारूपों में भारत के खिलाफ सबसे अधिक रनों की सूची में वह चौथे स्थान पर हैं, जबकि किसी ने भी उनके छह शतक से ज्यादा नहीं बनाये हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ 18 विकेट भी लिए थे। डेरेल टफी 3d196-1509091589-800 शायद इस सूची में सबसे आश्चर्यजनक नाम डेरिल टफी होगा। 10 साल के एकदिवसीय करियर में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टफी सिर्फ 94 मैच खेले, लेकिन भारत के खिलाफ वह हमेशा बेहतरीन थे। भारत के खिलाफ उन्होंने 20 मैचों में 45 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी औसत 20 से कम की रही और वह भी उस समय जब वह सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के खिलाफ वो गेंदबाजी कर रहे थे। टफी के नाम भारत के खिलाफ मिल्स और कैर्न्स से अधिक विकेट दर्ज हैं। 16 एकदिवसीय मैचों में, टफी ने ॉ 24 विकेट लिये जो कि 4 की इकोनोमी रेट से हासिल किये। उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी बेहतर है, क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ खेले चार मैचों में 21 विकेट लिए थे। ब्रेंडन मैकलम 9abaa-1509089694-800 न सिर्फ ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड की ओर से सभी प्रारूपों में भारत के खिलाफ रन बनाने वाले अग्रणी खिलाड़ी हैं, बल्कि वह भारत के खिलाफ 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले अकेले कीवी बल्लेबाज हैं। 42 मैचों में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने लगभग 50 की औसत से 1987 रन बनाए, जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में भारत के खिलाफ उनके नाम विशेष रूप से उतना बढ़िया रिकॉर्ड नहीं था, लेकिन इसकी बराबरी उन्होंने अन्य दो प्रारूपों में कर दी। हालांकि उन्होंने भारत के खिलाफ सिर्फ चार टी-20 ही खेले लेकिन इन 4 मैचों में उनका औसत अविश्वसनीय 130.50 का रहा और उन चार मैचों में तीन अर्द्धशतक भी शामिल रहे, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम जीती। टेस्ट मैचों में उन्होंने भारत के खिलाफ 4 शतक, 2 अर्धशतक की मदद से 1224 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 68 का रहा, जबकि उनका कुल टेस्ट करियर औसत सिर्फ 38 का है और 91 अन्य टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ आठ शतक लगाए हैं। यह बताने के लिये काफी है कि उन्हें भारत के खिलाफ खेलना कितना पसंद आता था।