Ad
शायद इस सूची में सबसे आश्चर्यजनक नाम डेरिल टफी होगा। 10 साल के एकदिवसीय करियर में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टफी सिर्फ 94 मैच खेले, लेकिन भारत के खिलाफ वह हमेशा बेहतरीन थे। भारत के खिलाफ उन्होंने 20 मैचों में 45 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी औसत 20 से कम की रही और वह भी उस समय जब वह सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के खिलाफ वो गेंदबाजी कर रहे थे। टफी के नाम भारत के खिलाफ मिल्स और कैर्न्स से अधिक विकेट दर्ज हैं। 16 एकदिवसीय मैचों में, टफी ने ॉ 24 विकेट लिये जो कि 4 की इकोनोमी रेट से हासिल किये। उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी बेहतर है, क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ खेले चार मैचों में 21 विकेट लिए थे।
Edited by Staff Editor