न सिर्फ ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड की ओर से सभी प्रारूपों में भारत के खिलाफ रन बनाने वाले अग्रणी खिलाड़ी हैं, बल्कि वह भारत के खिलाफ 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले अकेले कीवी बल्लेबाज हैं। 42 मैचों में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने लगभग 50 की औसत से 1987 रन बनाए, जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में भारत के खिलाफ उनके नाम विशेष रूप से उतना बढ़िया रिकॉर्ड नहीं था, लेकिन इसकी बराबरी उन्होंने अन्य दो प्रारूपों में कर दी। हालांकि उन्होंने भारत के खिलाफ सिर्फ चार टी-20 ही खेले लेकिन इन 4 मैचों में उनका औसत अविश्वसनीय 130.50 का रहा और उन चार मैचों में तीन अर्द्धशतक भी शामिल रहे, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम जीती। टेस्ट मैचों में उन्होंने भारत के खिलाफ 4 शतक, 2 अर्धशतक की मदद से 1224 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 68 का रहा, जबकि उनका कुल टेस्ट करियर औसत सिर्फ 38 का है और 91 अन्य टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ आठ शतक लगाए हैं। यह बताने के लिये काफी है कि उन्हें भारत के खिलाफ खेलना कितना पसंद आता था।