#4 रॉडनी रेडमंड
अपने देश के लिए अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक और अर्धशतक लगाकर इसे कौन यादगार नहीं बनाना चाहेगा ? न्यूजीलैंड के रॉडनी रेडमंड ने अपने पहले टेस्ट मैच में यही कारनामा कर दिखाया था। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दो पारियों में 107 रन और 56 रन बनाए थे। उन्होंने यह स्कोर साल 1973 में ऑकलैंड में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। यह मैच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट था और न्यूजीलैंड को इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेलना था। लेकिन रेडमंड अपनी फॉर्म को आगे लिए बरकरार नहीं रख पाए और ऐसे में अपनी जगह भी टीम में नहीं बना पाए। इंग्लैंड दौरे में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई और उनका बल्ले पहले जैसे कमाल नहीं दिखा पाया। उन्होंने उस दौरे के दौरान केवल दो वनडे खेले और खराब खेल के कारण उन्हें किसी भी टेस्ट मैच के लिए नहीं चुना गया। इसके बाद ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। रेडमंड 1975/76 सीजन के अंत में वापसी करने में नाकाम साबित हुए और प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट से रिटायर हो गए।