#3 जॉन फुल्टन रीड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में जॉन फुल्टन रीड जैसा शानदार खिलाड़ी भी हुआ है जो अपनी पारी को अर्धशतक और शतक में बदलने की बेहतरीन क्षमता रखता था। मैदान पर आने के बाद उनके बल्लेबाजी देखने लायक होती थी। रीड लंबी पारी को अंजाम देने में माहिर थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 6 शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। 31 पारियों में खेलते हुए उन्होंने 46.28 की औसत से 1296 रन बनाए हैं। हालांकि वो न्यूजीलैंड के लिए ज्यादा नहीं खेल पाए। इसके पीछे की वजह उनकी पहली पारी में बल्लेबाजी औसत और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की औसत में अंतर हो सकता है। दरअसल, रीड की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 68.41 की शानदार औसत थी। पहली पारी में खेलते हुए रीड दनादन रनों की बरसात ही कर देते थे लेकिन वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए उनकी औसत 12.09 की रह जाती थी। दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी में नाकामी के चलते हुए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।