#1 जैक कोवी
द्वितीय विश्व युद्ध के कारण जैक कोवी का अंतरराष्ट्रीय करियर सिर्फ 9 टेस्ट तक ही सीमित था। जैक ने 9 टेस्ट मैचों में 45 विकेट हासिल किए और ऑकलैंड के लिए घरेलू स्तर पर खेलते हुए उनका खेल शानदार था। घरेलू स्तर पर उन्होंने 86 मैचों में 359 विकेट हासिल किए। हालांकि फिर भी वो न्यूजीलैंड के लिए ज्यादा नहीं खेल पाए। लेखक: प्रांजल मेक अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor