सोचिए एक बल्लेबाज़ निडर होकर मैदान में आए और आकर कुछ दिलकश शॉट्स लगाए और मैदान में बैठे दर्शकों का मनोरंजन करें, इस स्तिथी में सबसे अच्छी सीट किसकी हो सकती हैं? कौन इन सब चीजों को अच्छी तरह से एंजॉय कर सकता हैं?
क्रिकेट में ग्राउंड में सबसे अच्छी सीट होती हैं, एक नॉन स्ट्राइकिंग बल्लेबाज़ की, जोकि अपने साथ बल्लेबाज़ को खेलता हुआ देख सकता है। कई बार एक नॉन स्ट्राइकिंग बल्लेबाज़ अपने सामने रिकॉर्ड बनते देखता है और उस पल का गवाह भी बन जाता हैं
आइये नज़र डालते हैं उन 5 लकी नॉन स्ट्राइकिंग बल्लेबाजों पर, जिन्होंने अपने सामने इतिहास बनते देखा।
नोट: हमने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट में से यादगार रिकॉर्ड्स निकाले है
# राइडली जैकब्स - ब्रायन लारा 400
वेस्ट इंडीज के विकेट कीपर बल्लेबाज़ इससे ज्यादा क्या मांग सकते थे। छ्ह महीने पहले ही ब्रायन लारा के टेस्ट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर को मैथ्यू हेडन ने तोड़ा था, लेकिन 6 महीने के अंदर ही लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाकर यह रिकॉर्ड फिर अपने नाम कर लिया। यह वही ग्राउंड था, जिसके ऊपर लारा ने पिछली बार 375 रन मारे थे।
जब लारा यह रिकॉर्ड बना रहे थे, तो उनका साथ दे रहे थे जैकब्स। इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज के चौथे मैच में लारा ने एंटीगा रिक्रिएशन ग्राउंड, सेंट जॉन, एंटीगा में इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार 400 रन बनाए।
जैकब्स ने उस मैच में 107 रन बनाए और आखिरी मैच के ड्रॉ होने से वेस्ट इंडीज टीम का सफाया होने से बच गया।
ं-