# महेंद्र सिंह धोनी- युवराज सिंह के 6 छक्के और सचिन तेंदुलकर का दोहरा शतक
आप क्या कहेंगे, अगर आपके सामने वाला बल्लेबाज़ एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए, वो भी इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ और वो भी एक इंटरनेशनल मैच में?
एमएस धोनी धोनी उस समय मैदान में मौजूद थे, जब युवराज सिंह ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में न सिर्फ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए, बल्कि सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्ध शतक भी पूरा किया, जो आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक रिकॉर्ड हैं।
एमएस धोनी के चेहरे पर मुस्कान थी और वो उस पल का लुत्फ भी उठा रहे थे, जब उनके साथी युवराज एक ऐतिहासिक पारी खेल रहे थे।
एमएस धोनी को अपनी किस्मत को शुक्रिया कहना चाहिए वो उस समय में भी मैदान में मौजूद थे, जब सचिन ने अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। 2010 में ग्वालियर में सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों पर 200 रन बनाए और एक इतिहास रचा। भारतीय कप्तान सचिन को बधाई देने के लिए मैदान में मौजूद थे।