# क्रिस केर्न्स - नेथन एस्टल का सबसे तेज़ दोहरा शतक
ऐसा बहुत कम देखा जाता हैं कि एक बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में 150 गेंद में 200 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ नाथन एस्टल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में क्राइस्टचर्च 153 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया और यह आज भी एक रिकॉर्ड हैं।
एस्टल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की अच्छे से धुनाई की और टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार नॉक खेली। हालांकि न्यूज़ीलैंड वो मैच हार गई थी, लेकिन उस मैच के बाद इंग्लैंड की टीम को ऐसी चोट लगी, जिसे वो कभी भी भुला नहीं पाएंगे। एस्टल का साथ उस समय दे रहे थे क्रिस केर्न्स, जोकि उस समय मैदान के बिल्कुल सही जगह खड़े थे।
टेस्ट मैच की चौथी इनिंग्स में 550 रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हमला करना शुरू कर दिया और मात्र 168 गेंदो पर 222 रन बना, जिसमे 28 चौके और 11 छक्के शामिल थे।
उनकी पारी बेकार गई और न्यूज़ीलैंड की टीम 98 रनों से मैच हार गई, लेकिन एस्टल की पारी को कोई भी भुला नहीं सकता।