Cricket Record: 5 नॉन स्ट्राइकर जिन्होंने अपने सामने इतिहास बनते देखा

Enter caption
Enter caption

#सुरेश रैना- सचिन तेंदुलकर का 100वां शतक

sachinraina-1467282072-800

क्या कोई खिलाड़ी 100 इंटरनेशनल शतक लगा सकता हैं? अगर यह सवाल 10 साल पहले किया जाता तो, सब मना ही करते।

सचिन तेंदुलकर ने अपनी मास्टर क्लास दिखाई और 2012 में एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 100वां इंटरनेशनल शतक लगाया। तेंदुलकर ने 49वां वनडे शतक लगाकर यह मुकाम हासिल किया, इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 51 टेस्ट शतक भी लगाए हैं

इस मामले में सबसे लकी खिलाड़ी सुरेश रैना थे, जोकि नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े होकर इतिहास बनते देखा। हालांकि सचिन ने उस पारी के चक्कर में काफी आलोचना झेली, क्योंकि वो शतक 138 गेंदो पर बनाया था और भारत 289 रन बनाने के बाद वो मैच बांग्लादेश से हार गया था।

लेखक- पल्लब चैटर्जी, अनुवादक- मयंक महता

App download animated image Get the free App now