2016 में भारत में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में ग्रुप के दूसरे मैच में भारत अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश से हारते हारते बचा। बांग्लादेश ने भारत की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को बांधे रखा और 20 ओवर में केवल 146 रन ही बनाने दिए। बांग्लादेश भारत को फिर से हराने के बारे में सोचने लगा था। भारत के मुख्य गेंदबाजों ने अपने 4 ओवर पूरे कर लिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी की कमान संभाली। अपने मुख्य गेंदबाजों का पहले इस्तेमाल करने पर धोनी सवालों के घेरे में थे। धोनी के फैंस को भी लग रहा था कि भारत यहां से ना जीत पाए। अपने शांत रहने वाले धोनी स्थिति को भांप कर फैसला लेते हैं। हार्दिक पांड्या ने ओवर की चौथी गेंद पर रहीम का और पांचवीं गेंद पर महमुदुल्ला के विकेट ले लिए। बांग्लादेश अभी भी जीत की स्थिति में था, जहां उसे आखिरी गेंद पर जीत के लिए केवल 2 रन और सुपर ओवर के लिए 1 रन चाहिए थे । धोनी के एक शानदार फैसले के कारण भारत ने हारा हुआ मैच जीत लिया। आखिरी गेंद पर धोनी ने पांड्या से बैक ऑफ लैंथ बॉल डालने को कहा। धोनी को पता था कि मुस्ताफिजुर रहमान एक रन लेने के लिए किसी भी हाल भी दौड़ेंगे, इसलिए उन्होंने अपना विकेटकीपिंग ग्लव्स निकाल दिए। और हुआ भी वही रहमान गेंद को नहीं खेल पाए और बाई के रन के लिए दौड़ पड़े। धोनी ने गेंद को पकड़ा और शानदार ढंग से विकेट पर मारकर भारत को एक हारा हुआ मैच जीता दिया।