5 मौके जब एमएस धोनी मैच जिताने में रहे नाकाम

2) ज़िम्बाब्वे vs भारत - पहला टी20, 18 जून 2016 (ज़िम्बाब्वे दो रन से जीता)
dhoni zimbabwe

ज़िम्बाब्वे दौरे पर पहले टी20 में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ज़िम्बाब्वे ने एल्टन चिगुम्बुरा (नाबाद 54) की पारी की बदौलत 170 रन का मजबूत स्कोर बनाया। भारत की पारी की शुरुआत ख़राब रही जब केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट हो गए। अंबाती रायुडु (19) और मंदीप सिंह (31) ने कुछ भरपाई जरुर की और फिर मनीश पांडे (48) ने उम्दा पारी खेली। धोनी 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। यह मैच अंतिम ओवर में गया और भारत को तब 6 गेंदों में 8 रन की दरकार थी। धोनी ने एक रन लेकर पटेल को स्ट्राइक दी और अगली गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज आउट हो गए। फिर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषि धवन, धोनी ने तीसरी गेंद पर एक रन लिया और धवन को स्ट्राइक दी। धवन ने चौथी गेंद पर रन नहीं बनाया, जबकि पांचवी गेंद पर एक रन लिया। भारत को आखिरी गेंद पर बाउंड्री की जरुरत थी, लेकिन मद्ज़िवा ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिस पर धोनी सिर्फ दो रन ही ले सके और मेजबान टीम ने दो रन की यादगार जीत दर्ज की।