भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान इयोन मॉर्गन की 31 गेंदों में 71 रन की तेजतर्रार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 180 रन बनाए। जवाब में भारत की ओर से विराट कोहली ने 41 गेंदों में 66 रन की दमदार पारी खेलकर मेहमान टीम को मुकाबले में बनाए रखा। भारत को 34 गेंदों में 50 रन की दरकार थी, तब धोनी और रैना क्रीज पर थे। लक्ष्य भारत की पहुंच में लग रहा था, लेकिन रैना 17वें ओवर में आउट हो गए और पूरी जिम्मेदारी कप्तान धोनी के कंधों पर आ गई। धोनी ने अपनी छवि के मुताबिक मैच अंतिम ओवर तक खींचा और भारत को अंतिम ओवर में 16 रन की दरकार थी। क्रिस वोक्स गेंदबाजी करने आए। धोनी ने पहली ही गेंद पर छक्का जमाकर अंतर 5 गेंदों में 10 रन का कर दिया। अगली गेंद पर उन्होंने दो रन लिए जबकि तीसरी गेंद खाली निकली। चौथी गेंद पर कप्तान धोनी ने चौका जमाकर मैच रोमांचक बना दिया। टीम इंडिया को अब दो गेंदों में पांच रन बनाने की जरुरत थी। भारतीय कप्तान अंतिम दो गेंदों में सिर्फ एक रन ही बना सके। भारतीय प्रशंसकों का दिल टूट गया।