भारत और न्यूजीलैंड के पास दो मैचों की सीरीज जीतने का यह एकमात्र मौका था क्योंकि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका था। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। धोनी की टीम ने न्यूजीलैंड को 167 रन पर रोक दिया जबकि ब्रेंडन मैकुलम ने 55 गेंदों में 91 रन बनाए थे। कोहली ने 41 गेंदों में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को अच्छी स्थति में बनाए रखे था। युवराज सिंह ने भी 26 गेंदों में 34 रन की उम्दा पारी खेली थी। मगर यह काफी नहीं था। धोनी 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 23 गेंदों में 22 रन की धीमी पारी खेली, जिससे अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया। भारत को आखिरी ओवर में 13 रन की जरुरत थी और धोनी ने 4 गेंदों में 8 रन बंटोर लिए थे। हालांकि तीसरी गेंद पर एक रन लेना धोनी और टीम इंडिया को भारी पड़ गया क्योंकि कीवी टीम ने मजबूती दिखाते हुए एक रन से मैच जीत लिया।