5 मौके जब महेंद्र सिंह धोनी के क्रीज पर रहते भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा

इन मैचों में धोनी क्रीज पर थे और टीम हार गई
इन मैचों में धोनी क्रीज पर थे और टीम हार गई

भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पहला वन-डे, अक्टूबर 2015 (भारत की 5 रन से हार)

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत दौरे पर कानपुर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 303 रन बनाए। भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर एक समय 191/2 था। रोहित शर्मा ने 150 रनों की पारी खेली। 214/3 के स्कोर पर धोनी बल्लेबाजी के लिए आए। और 10 ओवर का खेल बाकी था। अंतिम ओवर में भारत को 11 रन जीत के लिए चाहिए थे। रबाडा ने यह ओवर डालते हुए माही को पांचवीं गेंद पर आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया और टीम 5 रन से मैच हार गई। धोनी ने 30 गेंद में 31 रन बनाए और सिर्फ एक चौका लगाया। एक समय यह मुकाबला पूरी तरह से टीम इंडिया के हाथ में था और उम्मीद यही की जा रही थी कि माही क्रीज पर है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और भारत जीत दर्ज नहीं कर पाया।

Quick Links