भारत vs न्यूजीलैंड, दूसरा टी20 सितम्बर 2012 (भारत की 1 रन से हार)
चेन्नई में दूसरे टी20 के दौरान पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 167 रन बनाए। भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सही जा रही थी। कैंसर के बाद वापसी करने वाले युवराज सिंह ने 26 गेंद में 34 रन बनाए। धोनी 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और बेहद धीमी पारी खेली। उन्होंने 23 गेंद पर 22 रन बनाए। अंतिम ओवर में टीम को 13 रन चाहिए थे। धोनी दूसरी गेंद पर चौका मारकर अगली गेंद पर सिंगल के साथ नॉन स्ट्राइक छोर पर चले गए। इसके बाद उन्हें स्ट्राइक नहीं मिली और टीम 1 रन से मैच हार गई। सबसे अहम बात यह थी कि क्रीज पर माही के आने के समय ओवर का खेल बचा हुआ था। शुरुआत में डॉट बॉल खेलकर उन्होंने अपने अलावा दूसरे छोर पर खड़े युवराज सिंह पर भी दबाव बढ़ा दिया और नतीजा हार के रूप में भुगतना पड़ा।