#2 माइकल क्लार्क(भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003-04)
[caption id="attachment_16287" align="alignnone" width="633"] ये कमेंट काफी फेमस हो गया था[/caption] कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के शो में सहवाग ने बताया कि कैसे 2003-04 सीरीज के दौरान क्लार्क से उनकी शाब्दिक जंग हो गयी थी। जब तेंदुलकर बल्लेबाज़ी तो कर रहे थे, लेकिन वह पीठ दर्द से परेशान थे। और माइकल क्लार्क उन्हें लगातार क्रिकेट का बुड्डा खिलाड़ी कहे जा रहे थे। तब सहवाग नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे और उन्होंने क्लार्क से उनकी उम्र पूछी। क्लार्क ने बताया 24, फिर सहवाग ने उनसे कहा कि जितनी तुम्हारी उम्र उससे दो गुना उन्होंने टेस्ट और वनडे में शतक बनाये हैं। लेकिन फिर भी क्लार्क लगातार सचिन पर स्लेज किए जा रहे थे। तब सहवाग ने क्लार्क से उनका निकनेम पुछा तो उन्होंने बताया कि उनके साथी उन्हें "पप" कहकर बुलाते हैं। गुस्से में सहवाग ने उनसे पुछा "तुम्हारी ब्रीड क्या है?" उसके बाद क्लार्क ने तेंदुलकर पर स्लेज करना बंद कर दिया।