#5 हरभजन सिंह(आईपीएल)
[caption id="attachment_16284" align="alignnone" width="650"] सहवाग[/caption] अभी हाल में हरभजन सिंग ने Rediff.com को दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने पुराने अनुभवों को याद करते हुए सहवाग से अपने दोस्तना शाब्दिक जंग के बारे में बताया। हरभजन ने बताया की आईपीएल के एक मैच के दौरान वह सहवाग को गेंद कर रहे थे,सहवाग ने उनकी पहली गेंद पर मिडऑफ की तरफ खेलकर दो रन बनाये और अगली गेंद पर चौका जड़ा। फिर उसने अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन मैंने गेंद पैड पर कर दी। जिससे वह एक भी रन न बना सके। इसके अगली गेंद पर वह एक रन लेते हुए भज्जी को जब क्रॉस कर रहे थे। भज्जी ने सहवाग से पुछा, क्या हुआ वीरू तुम तो हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलते थे। तब सहवाग ने कहा कि मैं तुम्हें बड़े शॉट मार सकता हूँ, और ऐसा मैंने नेट प्रैक्टिस में कई बार किया भी है। लेकिन मुझे पता है, तुम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो, जिसे डिफेंड करने में मुझे मुश्किल हो रही है। सहवाग को ये बहुत अच्छे से पता था कि उन्हें अपने पुराने साथी से कैसे व्यवहार करना है। उन्हें अपने विपक्षी की भी कद्र करना आता था। लेखक-दीप्तेश सेन, अनुवादक-मनोज तिवारी