20 से कम शतक लगाने के बावजूद वन-डे क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले 5 महान बल्लेबाज

#4 ब्रायन लारा

तर्कसंगत रूप से बाएं हाथ का सबसे महान बल्लेबाज जिसने क्रिकेट खेला है, ब्रायन लारा लगभग 15 वर्षों तक वेस्टइंडीज बल्लेबाजी लाइन-अप के आधार बनकर खड़े थे। त्रिनिदाद और टोबैगो के इस खिलाड़ी ने विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण पर हमेशा हावी रहा और 1990 से 2007 तक विंडीज़ टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लारा ने अपने वनडे करियर के अधिकांश तौर पर नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी की और निश्चित रूप से कुछ जबरदस्त कामयाबी हासिल करने में सफल रहे। 289 पारी में इस महान खिलाड़ी ने प्रति मैच 40.48 रनों के औसत से 10,405 रन बनाए। हालांकि टेस्ट में बड़े बड़े शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने इसके विपरीत 50 ओवर के प्रारूप में केवल 19 शतक जमाए हैं।