Ad
कई मोर्चों पर राहुल द्रविड़ अब तक का सबसे बड़े भारतीय बल्लेबाज में से एक रहे हैं। टीम के संकटमोचन से लेकर परिस्थिति की मांग के अनुसार आक्रामक होने तक कर्नाटक का यह खिलाड़ी एकदम सही टीम प्लेयर था। एक अच्छी तकनीक जानने वाला बल्लेबाज जो विभिन्न परिस्थितियों में खेलने के लिए हमेशा तैयार रहता था, द्रविड़ उन चार भारतीयों में से एक है जिन्होंने वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। 318 पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने प्रति मैच 39.16 रन की औसत से 10889 रन और 12 शतक लगाये हैं। कुछ लोग तर्क देते हैं कि रन बनाने की उनकी की धीमी रफ्तार एक खतरनाक साबित हुई वहीं दूसरों को लगता है कि यह टीम के लिए उनका निःस्वार्थ दृष्टिकोण था जिसने उन्हें यहां और वहां कुछ सैकड़ें गंवा दिये होंगे।
Edited by Staff Editor