# भारत vs ऑस्ट्रेलिया (2003 वर्ल्ड कप फाइनल)
2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबले गंवाए जिसमें से एक फाइनल भी था। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने 6 में से 5 मैच जीतकर सुपर सिक्स में जगह बनाई थी। सुपर सिक्स में भी भारतीय टीम ने लगातर तीन मुकाबले जीते और सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उन्होंने केन्या को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यहीं से मैच भारत की हाथ से निकल गया। ऑस्ट्रेलिया में रिकी पोंटिंग के धुआंधार 140 और डेमियन मार्टिन के नाबाद 88 रनों की मदद से 359/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 125 रनों से करारी हार का उन्हें सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से वीरेंदर सहवाग ही 82 रनों की उम्दा पारी खेल सके।