# भारत vs बांग्लादेश (2007 वर्ल्ड कप, ग्रुप स्टेज)
2007 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था। ग्रुप बी के पहले मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से था और किसी को उम्मीद नहीं थी कि इस मैच में इतना बड़ा उलटफेर हो जाएगा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 191 रन बनाये और जवाब में बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और तमीम इक़बाल के अर्धशतकों की मदद से 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश की तरफ से मशरफे मोर्तज़ा ने सिर्फ 38 रन देकर चार विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
इसके बाद भारत ने अगले मैच में बरमूडा को हराया, लेकिन आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के कारण भारतीय टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई। यह वर्ल्ड कप में भारत का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन माना जाता है।
Edited by निशांत द्रविड़