# भारत vs पाकिस्तान (2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल)
2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारतीय फैंस के लिए काफी निराशाजनक रहा था। ग्रुप स्टेज में भारत ने 3 में से 2 मैच जीतकर पहला स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, जहाँ उन्होंने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में भारतीय टीम का सामना चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ था, जिन्हें ग्रुप स्टेज में उन्होंने 124 रनों से हराया था।
फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और फखर ज़मान के बेहतरीन शतक और मोहम्मद हफ़ीज़ की धुआँधार पारी की मदद से 338/4 का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 30.3 ओवर में ही सिर्फ 158 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तानी टीम ने 180 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की और भारतीय फैंस को एक बुरी याद दे गए।
Edited by निशांत द्रविड़