# भारत vs न्यूजीलैंड (2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल)
2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल ऐसा सबसे हालिया मैच है, जिसे फैंस याद नहीं रखना चाहेंगे। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शनं करते हुए 9 में से 7 मैच में जीत हासिल की और 15 अंकों के साथ टॉप पर रहे। सेमीफाइनल में उनका सामना चौथे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम से हुआ। बारिश के कारण यह मैच 2 दिन तक चला।
न्यूजीलैंड ने पहले दिन 46.1 ओवर में 211/5 का स्कोर बनाया और दूसरे दिन उनकी पारी 239/8 के स्कोर पर खत्म हुई। भारतीय टीम को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और 5/3 हो गया था। इसके बाद टीम थोड़ी संभली लेकिन 100 से पहले 6 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। यहाँ से रविंद्र जडेजा (77) और महेंद्र सिंह धोनी (50) ने 116 रनों की साझेदारी निभाकर टीम के जीत की उम्मीद कायम रखी, लेकिन 48वें ओवर में जडेजा और 49वें ओवर में धोनी के आउट होने से भारतीय टीम को जबरदस्त झटका लगा और पूरी टीम 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से भारत के फाइनल में पहुंचने और विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया।