इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 10 सीजन हो चुके हैं और 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरु होगा। इन 10 सालों के दौरान कई टीमें चैंपियन बनीं तो कुछ टीमों को अभी भी ये खिताब जीतने का इंतजार है। चेन्नई, मुंबई और कोलकाता की टीमों ने एक से ज्यादा बार इस ट्रॉफी को जीता है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथ अभी भी खाली हैं। राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन को अपने नाम किया था। तब इस टीम को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा पाया था कि ये टीम आईपीएल का पहला चैंपियन होने का गौरव प्राप्त करेगी। शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने ये कारनामा कर दिखाया। उस टीम को चैंपियन बनाने में कई खिलाड़ियों का योगदान था, जिसमें से कुछ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले थे और कुछ ने नहीं। वहीं कई पाकिस्तानी खिलाड़ी भी टीम में थे। आइए जानते हैं 2008 की राजस्थान रॉयल्स के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में कि अब वे कहां हैं और क्या कर रहे हैं।