विराट कोहली की कप्तानी में मिली 5 सबसे शानदार टेस्ट जीत पर एक नज़र

भारत ने ट्रेंट ब्रिज में हुए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 203 रन से हराकर सबको चौंका दिया। पहले 2 टेस्ट में हार के बाद टीम के खिलाड़ी और मैनेजमेंट को काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस जीत के लिए टीम इंडिया पर काफ़ी दबाव था, कई खिलाड़ी तो अपने करियर को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। हांलाकि इस जीत का सेहरा सभी खिलाड़ियों के सिर पर बंधना चाहिए, लेकिन सबसे ज़्यादा श्रेय किसी को मिलता है तो वो हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। उन्होंने बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ शानदार प्रदर्शन किया है। हम यहां कोहली की कप्तानी में भारत की 5 सबसे शानदार टेस्ट जीत को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

#5 वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट, 2016 सेंट लूसिया

साल 2016 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के दौरे पर गई थी, सेंट लूसिया के मैदान में भारत को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट मैच खेलना था। इस टेस्ट मैच में काफ़ी वक़्त बारिश की वजह से बर्बाद हुआ, जिससे मैच का नतीजा निकलने की उम्मीद बेहद कम नज़र आ रही थी। चौथे दिन तक भारत ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे, और फिर वेस्टइंडीज़ टीम 1 विकेट खोकर बल्लेबाज़ी कर रही थी। 5वें दिन भुवनेश्वर कुमार ने तहलका मचा दिया और मेहमान टीम के आख़िरी 7 विकेट 23 रन के अंदर गिर गए। भारत को 128 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने तेज़ी से रन बनाए वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 346 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज जल्द आउट हो गई और भारत ने ये मैच 237 रन से जीत लिया।

#4 इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथा टेस्ट, 2016 मुंबई

इंग्लैंड टीम के लिए ये मैच ‘करो या मरो’ जैसा था, क्योंकि 5 मैचों की सीरीज़ में मेहमान टीम 0-2 से पीछे चल रही थी। दूसरी तरफ़ टीम इंडिया 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने की फ़िराक में थी। डेब्यू खिलाड़ी कीटन जेनिंग्स के पहले टेस्ट शतक की बदौलत इंग्लैंड 400 रन बना लिए। इसके बाद टीम इंडिया 631 का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। कोहली ने 235 रन की पारी खेली थी। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 195 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने ये मैच पारी और 36 रन से जीत लिया।

#3 दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट, 2018, जोहन्सबर्ग

पहली पारी में विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम महज़ 187 रन पर सिमट गई। फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना कहर बरपाना शुरू किया और दक्षिण अफ़्रीका को 194 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में भारत को शुरुआती झटके लगे, लेकिन रहाणे और भुवनेश्वर ने मिलकर अहम साझेदारी की और भारत के स्कोर को 247 रन पर पहुंचा दिया। इसके बाद एल्गर और अमला की बेहतरीन पारियों के बावजूद मेहमान टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और भारत ये मैच 63 रन से जीत गया।

#2 इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट, 2018, नॉटिंघम

विराट कोहली पर इस मैच को जीतने का बहुत दबाव था, इस सीरीज़ का पहला 2 टेस्ट मैच टीम इंडिया हार चुकी है। तीसरे टेस्ट मैच में कोहली की टीम मज़बूती से उभर कर सामने आई। पहली पारी में विराट कोहली और अंजिंक्य रहाणे अपने-अपने शतक से चूक गए, लेकिन टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में आ गई थी। दूसरे दिन हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड को 161 रन पर रोक दिया। भारत ने दोबारा बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को 521 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय गेंदबाज़ों ने फिर शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया को ये टेस्ट 203 रन से जिता दिया।

#1 ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट, 2017,बैंगलौर

साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने भारत आई थी। पुणे में हुए पहले टेस्ट में कंगारुओं ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी। दूसरा टेस्ट मैच बैंगलौर में हुआ, भारत ने पहली पारी में महज़ 189 रन बनाए, फिर ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन की बढ़त बनाई। भारत की दूसरी पारी में पुजारा और रहाणे के बीच हुई 118 रन की अहम साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद अश्विन ने कंगारू टीम के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेज दिया और भारत को यादगार जीत दिलाई। लेखक –रैना सिंह, अनुवादक- शारिक़ुल होदा