भारतीय क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे हाई-प्रोफाइल बर्खास्तगी

sunil
#2. सौरव गांगुली- कप्तान (2005)

ganguly

अपनी कप्तानी के चोटी पर पहुंच कर सौरव गांगुली महान इमरान खान के भारतीय समकक्ष थे। 'कोलकाता के राजकुमार' ने विदेशी दौरों पर युवा खिलाड़ियों को मौका देकर भारतीय क्रिकेट की दशा-दिशा ही बदल दी थी। 2005 में ग्रेग चैपल की कोच के रूप में नियुक्ति के बाद उनके और चैपल के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे। उन दोनों के बीच विवादों और आसपास की घटनाओं ने पूरे देश में सुर्खियां बनायी। बल्ले के साथ गांगुली के गिरते प्रदर्शन के कारण नवनिर्वाचित कोच ने उन्हें कप्तानी से हटने को कहा। जब गांगुली अपने पद पर बने रहे तो चैपल ने उन्हें एक युवा बल्लेबाज के लिए प्लेइंग इलेवन से हटाने की धमकी दी। जिसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के समापन पर चैपल ने भारतीय बोर्ड को एक ईमेल भेज दिया। कुछ महीने बाद, चयनकर्ताओं ने गांगुली को कप्तानी से हटा दिया और उनके स्थान पर राहुल द्रविड़ को नियुक्त किया गया। गांगुली की चिंताएं यहीं नहीं रुकी क्योंकि उन्हें जल्द ही टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, उन्होंने टीम में आने के लिए हौसला नहीं छोड़ा और भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक सबसे यादगार वापसी की।