हुनर और जज़्बे के बीच में कभी उम्र नहीं आती, क्रिकेट के इस खेल में भी ये बात अक्सर सही साबित होती है। यही वजह है कि 1877 में शुरू हुआ क्रिकेट कई देशों में आज बेहद लोक्रपिय खेल बन चुका है।
आज जब टी20 क्रिकेट का भी इजाद हो चुका है, तो ऐसे में इस खेल में फ़िट्नेस का महत्व काफ़ी बढ़ गया है। क्रिकेट अब युवाओं के लिए बनता जा रहा है, लेकिन आज भी मिस्बाह-उल-हक़ और शाहिद आफ़रीदी, और आशीष नेहरा जैसे खिलाड़ियों ने उम्र को बीच में नहीं आने दिया है।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ था। मिस्बाह ने शतक लगाकर एक बार फिर साबित किया कि क्रिकेट में उम्र कोई बाधा नहीं।
मिस्बाह ने अपने आप को किस फ़हरीस्त में शामिल कर लिया है, ये जानना आपके लिए भी ज़रूरी है, जानिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले उम्रदराज़ खिलाड़ी:
#5 क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज़) 40 साल, 84 दिन
6 फ़िट 5 इंच लंबे इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज़ को एक नई पहचान दिलाई, लंबा क़द, झुके हुए कंधे, आंखो पर चश्मा और लंबी मूंछ क्लाइव लॉयड को यही दूसरों से अलग करती थी।
क्लाइव लॉयड के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक 120 मिनट में 201 रनों की धुंआधार पारी खेलना भी है। 1975-76 में जब वेस्टइंडीज़ का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफ़ी निराशाजनक रहा था, तब उन्हें कप्तानी का भी मौक़ा मिला।
क्लाइव लॉयड ने कप्तान के तौर पर भी वेस्टइंडीज़ को कई सफलताएं दिलाईं और 1984 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 114 रनों की पारी खेली।