टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज़ कप्तान

Clive Llyod

#3 वार्विक विंड्रीज आर्मस्ट्रॉंग (ऑस्ट्रेलिया) 41 साल, 265 दिन armstrong-1468566925-800 पहले विश्व युद्ध के बाद एक बार फिर क्रिकेट पटरी पर लौटता दिख रहा था, वार्विक ऑर्मस्ट्रॉंग जिन्हें 'बिग शिप' के नाम से जाना जाता था। इसकी वजह थी उनका विशाल शरीर, वार्विक को 41 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था। हरफ़नमौला वार्विक ने सबसे ज़्यादा उम्र में बतौर कप्तान शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था, जो क़रीब 50 सालों तक उनके नाम रहा, और 20 दिनों के अंदर ही उन्होंने एक और शतक लगा डाला था। 6 फ़िट और 3 इंच लंबे इस खिलाड़ी ने एक और शतक लगाया और अपने ही रिकॉर्ड को एक बार फिर तोड़ डाला था।