#2 रॉबर्ट बेडली सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया) 41 साल, 359 दिन
क़रीब 4 दशकों तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे रॉबर्ट सिम्पसन मैदान पर गेंद और बल्ले दोनों से कमाल के लिए जाने जाते थे। मैदान के बाहर उन्होंने कोच और कॉमेंटेटर की भी भूमिका शानदार अंदाज़ में निभाई।
1957-58 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने वाले इस ऑलराउंडर ने सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अपने क्रिकेट करियर का आग़ाज़ किया था। 1977 में संन्यास लेने के क़रीब 10 साल बाद 41 वर्ष की उम्र में वापसी करते हुए रॉबर्ट सिम्पसन ने भारत के ख़िलाफ़ 176 रनों की पारी खेलते हुए एक रिकॉर्ड बना डाला।
28 जनवरी 1978 को इस 5 फ़िट 8 इंच लंबे ऑलराउंडर ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा और एक शतक और लगाते हुए कप्तान के तौर पर 41 साल 359 दिन की उम्र की शतक लगाकर एक और कीर्तिमान अपने नाम किया।