किसी भी फॉर्मेट में शतक लगाना आसान काम नहीं होता है लेकिन अभी तक कई बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने हर फॉर्मेट में शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज क्रिकेट के हर प्रारूप में शतक लगा चुके हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है।
वनडे क्रिकेट की अगर बात करें तो इसमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को शतक लगाने का ज्यादा मौका मिलता है। हालांकि कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं जो इसके बावजूद इस फॉर्मेट में ज्यादा शतक नहीं लगा पाए। अगर उन्होंने वनडे में शतक लगाया भी तो काफी ज्यादा उम्र में ये कारनामा किया।
तो आइए जानते हैं कि वो 5 बल्लेबाज कौन-कौन से हैं जिन्होंने अपने करियर का पहला वनडे शतक सबसे ज्यादा उम्र में लगाया।
5 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने अपना पहला वनडे शतक सबसे ज्यादा उम्र में लगाया
5.मोहिंदर अमरनाथ - 37 साल 117 दिन
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ ने 37 साल 117 दिन की उम्र में अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था। 19 जनवरी 1988 को वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में उन्होंने अपना पहला वनडे शतक लगाया था। उन्होंने अपने वनडे करियर में मात्र 2 ही शतक लगाए हैं।
4.सुनील गावस्कर - 38 साल 113 दिन
सुनील गावस्कर के नाम एक समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34 शतक लगाने का रिकॉर्ड था। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने वनडे में सिर्फ एक ही शतक लगाया है। ये एकमात्र शतक उन्होंने 31 अक्टूबर 1987 को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। उनका ये पहला वनडे शतक 38 साल 113 दिन की उम्र में आया था।
3.डेविड हेम्प- 38 साल 149 दिन
बरमूडा के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड हेम्प ने 6 अप्रैल 2009 को केन्या के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाया था। उन्होंने 38 साल 149 दिन की उम्र में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा था। यही शतक उनके करियर का एकमात्र शतक है।
2.ज्योफ बॉयकाट- 39 साल 51 दिन
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ज्योफ बॉयकाट ने 39 साल 51 दिन की उम्र में अपने वनडे करियर का पहला वनडे शतक लगाया था। उन्होंने 11 दिसंबर 1979 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपने करियर का पहला शतक जड़ा था।
1.खुर्रम खान- 43 साल 162 दिन
यूएई के खुर्र्म खान के नाम सबसे ज्यादा उम्र में पहला वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 43 साल 162 दिन की उम्र में अपने करियर का पहला वनडे शतक लगाया। अफगानिस्तान के खिलाफ 2014 में उन्होंने ये शतक जड़ा था।