3.डेविड हेम्प- 38 साल 149 दिन
बरमूडा के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड हेम्प ने 6 अप्रैल 2009 को केन्या के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाया था। उन्होंने 38 साल 149 दिन की उम्र में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा था। यही शतक उनके करियर का एकमात्र शतक है।
2.ज्योफ बॉयकाट- 39 साल 51 दिन
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ज्योफ बॉयकाट ने 39 साल 51 दिन की उम्र में अपने वनडे करियर का पहला वनडे शतक लगाया था। उन्होंने 11 दिसंबर 1979 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपने करियर का पहला शतक जड़ा था।
1.खुर्रम खान- 43 साल 162 दिन
यूएई के खुर्र्म खान के नाम सबसे ज्यादा उम्र में पहला वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 43 साल 162 दिन की उम्र में अपने करियर का पहला वनडे शतक लगाया। अफगानिस्तान के खिलाफ 2014 में उन्होंने ये शतक जड़ा था।
Edited by निशांत द्रविड़