5 साल तक सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी के शतक बनाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम था
Advertisement
यह अक्सर कहा जाता है कि सीमित ओवरों का क्रिकेट युवा खिलाड़ियों का खेल है। सीमित ओवरों के खेल में रन स्कोर करने के लिए खिलाड़ी का चुस्त-दुरुस्त होना बेहद ही जरूरी है। 50 ओवर के खेल में रन बनाने के लिए क्रिकेट में खिलाड़ी की फॉर्म, सहनशक्ति, शारीरिक क्षमता जैसी कई चीजें मायने रखती हैं। वहीं अगर खिलाड़ी एकदिवसीय क्रिकेट में शतकीय पारी खेलता है तो ये काफी अहम माना जाता है।
क्रिकेट के सीमित फॉर्मेट में फिटनेस की भूमिका काफी रहती है। वहीं अगर कोई उम्रदराज खिलाड़ी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगा देता है तो वो सुर्खियां भी काफी बटोर लेता है। एकदिवसीय क्रिकेट में भी ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी उम्र की बाधा को दूर करते हुए क्रिकेट में शतकीय पारियों को अंजाम दिया है।
आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र के लिहाज से शतक बनाया है।
#5 सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को हर कोई क्रिकेट के भगवान के रूप में जानता है। सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के कई अहम रिकॉर्ड दर्ज हैं। इनमें सबसे ज्यादा शतकों के मामले में भी सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इनमें 49 शतक एकदिवसीय क्रिकेट में तो वहीं 51 शतक टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं।
क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर विश्व के अग्रणी बल्लेबाज थे। उम्र के बढ़ने के साथ ही सचिन तेंदुलकर का बल्ला रुका नहीं और रन बरसाते गया। सचिन तेंदुलकर ने 38 साल 327 दिनों की उम्र में भी शतक लगाने में कामयाबी हासिल की थी।
इस उम्र में शतक लगाते हुए तेंदुलकर ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की पारी को अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया। सचिन तेंदुलकर के करियर का ये आखिरी और 49वां एकदिवसीय शतक था। इस मुकाबला में भारतीय टीम ने 289 रन बनाए थे। हालांकि आखिरी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।