वनडे क्रिकेट इतिहास में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी

#4 ज्योफ़्री बॉयकॉट

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ज्योफ़्री बॉयकॉट अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट में 36 मैच खेले। ज्योफ़्री बॉयकॉट टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी भूमिका रखते थे। ज्योफ़्री बॉयकॉट के बारे में खास बात ये है कि उन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट में सिर्फ एक शतक लगाया है और वो भी उनके बल्ले से तब आया जब वो 39 साल की उम्र को पार कर चुके थे। ज्योफ़्री बॉयकॉट ने 39 साल 51 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही जेफ्री बॉयकॉट ऐसे चौथे खिलाड़ी बने जिन्होंने सबसे उम्रदराज एकदिवसीय मैचों में शतक लगाया है। वहीं उनके शतक की एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शतक को अंजाम दिया था। सिडनी के मैदान में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बॉयकॉट ने 124 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बना डाले। यह उस युग में एक अपेक्षाकृत तेज शतक था। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके भी लगाए। इस मुकाबले में 49 ओवर में इंग्लैंड ने 264 रन बनाए और आखिर में ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों से हरा दिया।