#3 एड जॉयस
एड जॉयस एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड और आयरलैंड दोनों देशों के लिए खेल चुके हैं। जिस देश में उनका जन्म हुआ, उसके लिए खेलते हुए ज्यादा सफलता हासिल हुई। शानदार बल्लेबाजी के चलते जनवरी 2018 में वह आयरलैंड के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक बन गए। एड जॉयस क्रिकेट में एकदिवसीय मैच में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईसीसी अकादमी में यूएई के खिलाफ मुकाबले में ये कारनामा कर दिखाया। इस मुकाबले में एड जॉयस तब बल्लेबाजी करने आए जब 223 रनों के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड 5 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा चुका था। इसके बाद एड जॉयस ने अपनी बल्लेबाजी से टीम का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाया। उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 116 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। इस शतक के साथ ही एड जॉयस शतक लगाने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 39 साल 111 दिनों की उम्र एकदिवसीय क्रिकेट में शतकीय पारी खेली।