वनडे क्रिकेट इतिहास में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी

#2 सनथ जयसूर्या

श्रीलंकाई क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक सनथ जयसूर्या अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। मैदान पर सनथ जयसूर्या विराधी गेंदबाजों के लिए खौफ बनकर रन स्कोर करते थे। अपने करियर में सनथ जयसूर्या ने श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए काफी अहम पारियों को अंजाम दिया है। 40 की उम्र आते-आते भी उनका बल्ला शांत नहीं हुआ और रन बरसाने में लगा रहा। भारत के खिलाफ साल 2009 में पांच मैचों की सीरीज में डंबुला में खेले गए पहले एकदिवीसय मुकाबले में सनथ जयसूर्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक तेज शतकीय पारी को अंजाम दिया। उन्होंने 114 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का भी लगाया। भारत के खिलाफ इस मुकाबले में सनथ जयसूर्या एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 50 रन स्कोर पार किया था। अपनी इस पारी के साथ ही सनथ जयसूर्या ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में एकदिवसीय शतक लगाया। इस शतक के वक्त सनथ की उम्र 39 साल 212 दिन थी। इस पारी के बाद लंबे समय कर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर शतक लगाने का रिकॉर्ड सनथ के नाम रहा। इस मुकाबले में श्रीलंका ने 50 ओवर में 246 रन बनाए। हालांकि सनथ जयसूर्या की पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई और भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

App download animated image Get the free App now