#4 मनप्रीत गोनी
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मनप्रीत गोनी ने शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल के पहले सीज़न में उन्होंने 16 मैच में 17 विकेट हासिल किए थे। गोनी को एल्बी मॉर्केल, मखाया एंटिनी और लक्ष्मीपति बालाजी जैसे गेंदबाज़ों का बख़ूबी साथ मिला था। पंजाब के इस तेज़ गेंदबाज़ की चमक अगले आईपीएल सीज़न तक फीकी हो गई थी। ज़्यादातर वक़्त वो प्लेइंग इलेवन से बाहर ही दिखाई देते थे। अपने पहले आईपीएल में शानदार खेल की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में भी खेलने का मौक़ा मिला। गोनी ने 2 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने हांगकांग के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। घरेलू क्रिकेट में ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें ज़्यादा मौक़ा नहीं मिल पाया। इसके अलावा वो कई तरह की चोट का शिकार हुए और टीम से बाहर रहे।