#1 पॉल वॉलथैटी
पॉल वॉलथैटी उस वक़्त अचानक से चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने टूर्नामेंट की सबसे पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ शानदार शतक बनाया था। उन्होंने 63 गेंदों में 120 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और पंजाब को जीत दिलाई थी। साल 2011 के आईपीएल सीज़न में वॉलथैटी ने 35.61 की औसत से 463 रन बनाए थे। उन्होंने ये साबित किया था कि वो टी-20 के लिए पूरी तरह फ़िट खिलाड़ी हैं। वॉल्थैटी ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट के साथ पंजाब टीम के लिए ओपनिंग करते थे। गिलक्रिस्ट और वॉलथैटी ने मिलकर कई बार किंग्स इलेवन पंजाब टीम को एक मज़बूत शुरुआत दी थी। हांलाकि इसके बाद लगातार कई चोट की वजह से वॉलथैटी अपने लक्ष्य से दूर हो गए। इसी चोट की वजह से वो घरेलू क्रिकेट से भी लंबे वक़्त के लिए बाहर रहे। अपने इस शानदार आईपीएल सीज़न के बाद वो ज़्यादा नहीं चल पाए और कहीं ग़ायब से हो गए। फ़िलहाल वो पंजाब की घरेलू टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। लेखक – शिव धवन अनुवादक – शारिक़ुल होदा