संजू सैमसन को भारत की घरेलू क्रिकेट में पिछले पांच सालों में बार-बार देखा जा रहा है और वह निश्चित रूप से दीर्घकालिक संभावना की तरह लग रहे हैं। केरल के बल्लेबाज ने 2013 आईपीएल में अपनी वीरता के चलते शिखर पर पहुंचे और पहचान बनाई, तब से ऐसी कई उच्च गुणवत्ता वाली परियाँ सामने आयी हैं जिनसे वह खुद को सुर्खियों में रख सकें। वह आकर्षक खेलते हैं और उनके स्ट्रोक क्लास प्रदर्शित करते हैं जो आधुनिक बल्लेबाजों में दुर्लभ होता है। इसलिए सैमसन एक पूर्ण पैकेज है जो सीमित ओवरों के खेल में सबसे अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है। वह एक शांत दिमाग के साथ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाते है और इनमें गियर्स को बदलने की क्षमता भी है और भविष्य में भारत के लिए यह एक विश्वसनीय सलामी बल्लेबाज बन सकते है। 2013 के बाद से आईपीएल में दाएं हाथ के बल्लेबाज एक विश्वसनीय शीर्ष क्रम वाले बल्लेबाज रहे हैं। 2017 आईपीएल संस्करण में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 386 रन बनाये और पिछले साल 291 रन बनाये। उनका 37 प्रथम श्रेणी के मैच का अनुभव है जहां वह बल्ले से 35.26 के औसत रखते हैं। उनका विकेट-रनिंग कौशल भी प्रभावी है और इसलिए उन्हें निकट भविष्य में भारत की राष्ट्रीय टीम के लिये तैयार माना जा सकता है।