3. पंकज रॉय (223 रन, 17 पारियां)
बंगाल के सलामी बल्लेबाज पंकज रॉय को 1956 में चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वीनू मांकड़ के साथ अपनी विश्व रिकॉर्ड 413 रनों की साझेदारी के लिए याद किया जाता है। विरोधी देशों के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में वो कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 9 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 13.7 की औसत से 233 रन स्कोर किए। इस दौरान पंकज 7 बार बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए।
Edited by Staff Editor