IPL 2018: 5 विदेशी खिलाड़ी जो शायद अपना आख़िरी आईपीएल खेल रहे हैं

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग है, इस टूर्नामेंट ने टी-20 की लोकप्रियता को कई गुणा बढ़ा दिया है। आईपीएल ने हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे क्रिकेटर को राष्ट्रीय टीम में आने का मौका भी दिया है। युवा स्टार खिलाड़ी मयंक मार्कंडेय और पृथ्वी शॉ ने इस आईपीएल मैच में ख़ुद को साबित किया है और अपने हुनर को दुनिया के सामने पेश किया है। इसके अलावा कई सीनियर खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इस आईपीएल सीज़न में अपने पुराने फ़ॉम को बरक़रार रखने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हम यहां 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो शायद इस बार अपना आख़िरी आईपीएल मैच खेल रहे हों।

#5 डेनियल क्रिश्चियन

डेनियल क्रिश्चियन सीमित ओवर के क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। हांलाकि वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में ख़ुद को स्थापित नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने विश्व की कई टी-20 लीग में अपना नाम कमाया है। इस आईपीएल सीज़न में वो अपना पुराना प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे हैं। मौजूदा आईपीएल सीज़न में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने महज़ 4 मैच खेले हैं जिस में उन्होंने महज़ 26 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 8.53 की इकॉनमी रेट से सिर्फ़ 4 विकेट हासिल किए हैं। इस साल क्रिस्टियन बल्ले और गेंद दोनों से जद्दोजहद करते हुए देखे गए हैं। वो अगले आईपीएल तक 36 साल के हो जाएंगे ऐसे में शायद ही उन्हें दोबारा आईपीएल खेलने का मौका मिले।

#4 बेन लॉफ़लिन

ऑस्ट्रेलिया के बेन लॉफ़लिन बिग बैश लीग के बेहद अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन आईपीएल में उनकी कहानी अलग है। अब तक आईपीएल में उन्होंने सिर्फ़ 7 मैच खेले हैं जिस में इस आईपीएल के 5 मैच शामिल हैं। इस साल राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं। उनकी जगह राजस्थान टीम में जोफ़रा आर्चर को शामिल किया गया है जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल अक्टूबर में वो 36 साल के हो जाएंगे ऐसे में उनका अगला आईपीएल खेलना मुश्किल है।

#3 इमरान ताहिर

इमरान ताहिर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके जश्न मनाने का तरीका सबसे जुदा है। वो अपनी गुगली और स्टॉक बॉल से विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ को परेशानी में डाल देते हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में ख़रीदा है। उन्हें इस आईपीएल सीज़न में ज़्यादा मौका इसलिए नहीं मिल पाया क्योंकि चेन्नई टीम में स्पिन गेदबाज़ों की कमी नहीं है। इमरान ताहिर ने इस साल सिर्फ़ 6 आईपीएल मैच खेल पाए और 9.09 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट हासिल किए। अगले साल ताहिर 40 साल के हो जाएंगे, ऐसे में उनके आईपीएल के भविष्य पर संशय बरक़रार है।

#2 मिचेल जॉनसन

मिचेल जॉनसन आईपीएल में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रह चुके हैं, इस साल उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने 2 करोड़ की बेस प्राइस में ख़रीदा है। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें स्टार्क के सहयोगी के तौर पर शामिल किया है। लेकिन आईपीएल में वक़्त गुज़रने के बाद को केकेआर में प्लेइंग XI में जगह हासिल करने को लेकर जद्दोजहद करते हुए देखे गए। हांलाकि पिछले सीज़न में उन्होंने मुंबई इंडियंस को ख़िताब दिलाने में अहम योगदान दिया था, लेकिन इस साल वो अपना पुराना जलवा दिखाने में नाकाम रहे। इस साल खेले गए 6 आईपीएल मैच में उन्होंने 10.28 की इकॉनमी रेट से सिर्फ़ 2 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में उनका आईपीएल में टिक पाना मुश्किल लग रहा है। मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ मैच में उन्होंने अपने पहले ओवर में 15 रन लुटाए थे, हांलाकि अगले 2 ओवर में उन्होंने महज़ 8 रन दिए, लेकिन मिचेल का पुराना जोश अब नहीं दिख रहा। इस साल नवंबर में वो 37 साल के हो जाएंगे, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अगला आईपीएल खेल पाते हैं या नहीं।

#1 ब्रेंडन मैकुलम

न्यूज़ीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने पिछले एक दशक में कई आईपीएल टीम के लिए मैच खेला है। इस वक़्त वो आरसीबी टीम का हिस्सा है। वो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल के पहले ही मैच में 158 की शानदार पारी खेलकर दुनियाभर के क्रिकेट फ़ैस का दिल जीता था। इस आईपीएल सीज़न में उन्होंने 6 मैच में 21.16 की औसत से 127 रन बनाए हैं। अब उनकी बल्लेबाज़ी में वो बात नहीं रही जो पहले हुआ करती थी, उन पर उम्र का असर साफ़ देखा जा सकता है। इस साल सितंबर महीने में मैकुलम 37 साल के हो जाएंगे, ऐसे में वक़्त आ गया है कि वो क्रिकेट को अलविदा कह दें। लेखक – सूरज श्री गणेश अनुवादक- शारिक़ुल होदा