टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाली 5 जोड़ियां

Alec Stewart Mike Atherton

#1 गार्डन ग्रिनीज और डेज़मंड हेंस (वेस्टइंडीज़, 1391 रन)

Gordon Greenidge Desmond Haynes

सर विवियन रिचर्ड्स और कप्तान क्लाइव लॉयड जैसे महान बल्लेबाजों और विश्व के सबसे घातक गेंदबाजी क्रम वाली टीम में गॉर्डन ग्रिनीज और डेज़मंड हेंस का भी योगदान कम नहीं था। वास्तव में इनकी संयुक्त मेहनत को इन महान खिलाड़ियों के सामने समान रूप से ही याद किया जाता है। एक डबल बैरल बंदूक की तरह ग्रीनिज और हेंस ने विश्व के सभी हिस्सों में अपना प्रदर्शन दिया और विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण को धूल चटाई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी सलामी जोड़ी ने इनसे अधिक रन नहीं बनाए हैं। इस जोड़ी ने 148 पारियों में 6482 रन बनाए हैं। इन 6482 रनों में 1391 रन चौथी पारी में आए थे। चौथी पारी में ग्रीनिज और हेंस का औसत 66.23 रहा। इन दोनों ने 30 पारियों में 4 शतकीय और 7 अर्धशतकीय साझेदारियां की। 1984 के गयाना टेस्ट में सिर्फ 61 ओवरों में इन दोनों ने नाबाद 250 रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौंका दिया। यह टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में पांचवीं सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। लेखक – राम कुमार अनुवादक - सागर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications