पाकिस्तानी आलराउंडर शाहिद अफरीदी को भी भारत में खूब पसंद किया जाता है। क्रिकेट की दुनिया में इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में बतौर स्टार बने रहने का एक कारण ये भी है। बहुत से लोगो ये पता नहीं है कि आफरीदी का उपनाम “बूम-बूम” भारतीय कमेंटेटर रवि शास्त्री ने दिया था। अफरीदी बड़े शॉट मारते हैं और विकेट भी लेते हैं। लेकिन उनकी मुस्कान भी उन्हें भारत में लोकप्रिय बनाने में अहम है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान ने अपनी भावनाओं को जाहिर भी किया था। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में ये बात क़ुबूल की थी कि उन्हें भारत में दर्शकों का प्यार सबसे ज्यादा मिलता है। उन्होंने कहा, “मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर नहीं हूँ, मैं भारतीय दर्शकों के सामने खेलना पसंद करता हूँ और मैं भारत में मिले प्यार को कभी भुला नहीं पाउँगा।”