पाकिस्तान के इस भारी भरकम कप्तान को हर कोई पसंद करता है। इंज़माम के खेलने का स्टाइल और उनके बात करने का सरल अंदाज़ उन्हें दूसरों से अलग करता है। इंज़माम फ़िलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं। इंज़माम इससे पहले भारतीय टेलीवीज़न इंडस्ट्री में कई चैनलों के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका भी निभा चुके हैं। आपको याद होगा इंज़माम-उल-हक़ 2007 में शुरु हुए भारतीय क्रिकेट लीग (ICL) की टीम हैदराबाद हीरोज़ के कप्तान भी थे। ICL के दूसरे सीज़न में उन्होंने लाहौर बादशाह का प्रतिनिधित्व किया था। ये सच है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल के पहले सीज़न के बाद से नहीं खेल पाए हैं। लेकिन उसके बावजूद इस फ़ेहरिस्त में शामिल इन दिग्गजों के लिए क्रिकेट जगत में शोहरत हासिल करने में मुश्किल नहीं हुई। किसी को उनके क्रिकेट के अनुभव के आधार पर कोचिंग की ज़िम्मेदारी मिली तो कोई अपनी आवाज़ से अलग पहचान बना रहा है।