यासिर हमीद का अंतर्राष्ट्रीय करियर अर्श से फर्श तक का सटीक उदाहरण हैं। उन्होंने पहली दो टेस्ट पारियों में दो शतक जमाए, लेकिन अगली 54 पारियों में वो एक बार भी तीन डिजिट में रन नहीं बना सके। हमीद ने बांग्लादेश के खिलाफ 2003 में प्रभावी टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने क्रमशः पहली दो पारियों में 170 व 105 रन बनाए। इसके बाद उनका लचर प्रदर्शन का दौर शुरू हुआ, जिसकी वजह से उन्हें टीम से जल्दी बाहर होना पड़ा। 2004 में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलकर उन्होंने वापसी के जोरदार संकेत दिए। लेकिन अनिरंतरता और अन्य ओपनिंग बल्लेबाजों के आने से उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर पर विराम लग गया। घरेलू क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन के कारण हमीद को कई बार टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया गया, लेकिन वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन को कायम नहीं रख सके और टीम से बाहर होते रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में टेस्ट क्रिकेट खेला था, इसके बाद से वो घरेलू क्रिकेट में काफी सक्रिय दिखे हैं।