Ad
तौफीक उमर ने 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपना डेब्यू किया और क्रिकेट जगत में धमाकेदार दस्तक दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुरुआत में पाकिस्तान को कई अच्छी पारियां खेलकर तोहफा दिया। 2004 तक तौफीक पाकिस्तान के नियमित सदस्य बनकर चले। हालांकि, भारत के खिलाफ सीरीज में लगातार फ्लॉप होने के कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम से अपनी जगह गंवाना पड़ी। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के कारण 2010 में चयनकर्ताओं ने उन पर दोबारा भरोसा जताया। उमर ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ 236 रन बनाए, लेकिन इसके बाद वो निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसका परिणाम उन्हें टीम से बाहर होकर भुगतना पड़ा। तौफीक उमर ने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
Edited by Staff Editor