आलोक कपाली ने बांग्लादेश के लिए हर एक फॉर्मेट में अच्छा किया है, 2000 के शुरुआती सालों में आलोक बांग्लादेश टीम के अहम हिस्सा थे। कपाली ने 17 टेस्ट, 69 वनडे और 7 टी-20 मैचों में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। कपाली मध्यक्रम के एक बेहतरीन बल्लेबाज़ थे और साथ साथ ज़रूरत पड़ने पर लेग स्पिन भी कर लिया करते थे। कपाली ने अपनी लेग स्पिन से बांग्लादेश के लिए तब इतिहास रच दिया था, जब टेस्ट मैचों में पाकिस्तान जैसी मज़बूत टीम के ख़िलाफ़ हैट्रिक ले ली थी। दिन का खेल ख़त्म होने के समय जब आलोक कपाली को गेंदबाज़ी पर लाया गया तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कपाली अपना नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा लेंगे। कपाली ने लगातार तीन गेंदो पर शब्बीर अहमद, दानिश कनेरिया और उमर गुल को अपना शिकार बनाते हुए बांग्लादेश के लिए पहली हैट्रिक हासिल की थी। आलोक कपाली उन चुनिंदा पार्ट टाइम गेंदबाज़ों में शामिल हैं जिनके नाम टेस्ट मैचों में हैट्रिक है।