5 ऐसे काम चलाऊ गेंदबाज़ जिन्होंने वनडे की बड़ी पारियों पर लगाया विराम

VIKRAM SOLANKI
गेंदबाज़: सौरव गांगुली
शिकार: सनथ जयसूर्या (189) unnamed (1)

सनथ जयसूर्या जब अपने शबाब पर होते थे, तो मानो जैसे गेंदबाज़ों की ख़ैर नहीं। भारतीय गेंदबाज़ तो श्रीलंका के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के पसंदीदा थे, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है 1997 में कोलंबो टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ जयसूर्या की 340 रनों की मैराथन पारी। साल 2000 में शारजाह में खेले गए कोका कोला कप के फ़ाइनल मैच में जयसूर्या पूरी तरह से भारतीय गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ रहे थे। 189 रनों पारी खेलते हुए बांए हाथ के इस बल्लेबाज़ ने श्रीलंका को शारजाह की धीमी पिच पर 299 रनों तक पहुंचा दिया था। सईद अनवर के 194 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के कगार पर खड़े जयसूर्या के लिए 48वें ओवर में कप्तान सौरव गांगुली ख़ुद आक्रमण पर आए। पारी में पहली बार गेंदबाज़ी करते हुए दादा ने दूसरी ही गेंद पर जयसूर्या को नयन मोंगिया के हाथो स्टंप्ड आउट कराते हुए इस मैराथन पारी पर विराम लगा दिया। गांगुली ने ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद फेंक डाली, जयसूर्या ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह बीट हुए और विकेट के पीछे मुस्तैद मोंगिया ने स्टंप्स बिखेर दिए। साझेदारी तोड़ने वाले इस गेंदबाज़ ने क़ामयाबी तो हासिल की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

App download animated image Get the free App now